इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव-2024

kauthig 2024
kauthig 2024

Delhi-NCR : गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जल्द-ही कौथिग महोत्सव का आगाज होने वाला है। इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर इंदिरापुरम के शिप्रा मॉल मैदान परिसर में इस महोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है। इस आयोजन का क्रियान्वयन पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति द्वारा किया जारहा है। 

मुख्यमंत्री धामी समेत प्रसिद्ध गणमान्यों के उपस्थिति की सम्भावना 

dhamiinvitation इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव-2024

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति (पंजीकृत) द्वारा आयोजित उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव – 2024 में उत्तराखंड के सीएम ‘पुष्कर सिंह धामी’ के आने की संभावना है। कल यानि 01 जनवरी, 2024 को उन्हें निमंत्रण देने हेतु प्रवासी जन कल्याण समिति (पंजीकृत) के सदस्य पहुंचे थे। समिति के सदस्यों में सागर रावत, अध्यक्ष और चिरंजीवलाल भट्ट, निमंत्रण देने हेतु मुख्यमंत्री धामी के पास गए थे।

इसके अतिरिक्त कई गणमान्य अतिथियों; यथा – अर्जुन सिंह कंडारी – अध्यक्ष, देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग, रवि नेगी, पार्षद विनोद नगर, अजय शर्मा, क्षेत्र अध्यक्ष, संघ, संजय कश्यप, बीजेपी नेता, महेश जीना, साल्ट विधानसभा के विधायक; को भी इस कौथिग मेले में आने का न्योता दिया गया है।

अब मैदान में भी लगेगा पहाड़ी मेला

0821915a 8066 49e2 ba6a 4b4af83226a3 इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव-2024

इंदिरापुरम, गाजियाबाद के उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव-2024 में उत्तराखंड की लोक-संस्कृति का समागम होने जा रहा है। इस दौरान इंदिरापुरम का यह शिप्रा मॉल मैदान परिसर उत्तराखंड के लोकाचार व लोक-व्यवहार में रंगने को तैयार है।

दरअसल, ‘कौथिग’ का शाब्दिक अर्थ है – मेला। उत्तरैणी मकरैणी से आशय उत्तरायण व मकर-संक्रांति से है। यह मेला (कौथिग) दिनांक 12.01.2024 से 14.01.2024 तक लगेगा। 3 दिवसीय इस कौथिग का समय दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा। देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलकियां आप यहाँ देख सकेंगे। कौथिग का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा परिधान, खाद्यान्न उत्पाद, मिष्ठान, आदि रहेंगे। इसके अतिरिक्त, बच्चों के मनोरंजन हेतु झूलों के स्टाल भी लगाए गए हैं। मेले में आने वाले अतिथियों का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रो से किया जाएगा।

पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति की कार्यकारिणी

8e8fd6fe 2d5f 4c4c 8b72 211db79e8508 इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव-2024
वरिष्ठ संरक्षक - विजय रावत, दिलवर सिंह नेगी
अध्यक्ष - सागर रावत
कार्यक्रम संयोजक - चिरंजी लाल भट्ट 
उपाध्यक्ष - दिनेश नोटियाल, आचार्य सुबोध कोटनाल, कमल सिंह खत्री, रूप सिंह रौथाण, राकेश ठाकुर नेगी, सुंदर सिंह डंगवाल, सतीश कुकरेती, बिरेंद्र सिंह रावत, उम्मेश सिंह पुंडीर, जगदीश सिंह रावत, आर के गैरोला
महासचिव - दिनेश बडोला
सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक - मेहरबान सिंह रावत
सांस्कृतिक सचिव - श्रीमती मंजू मैखुरी
सह सांस्कृतिक सचिव - रामप्रसाद जुयाल, बीरेंद्र बिंजोला, श्रीमती रजनी इष्टवाल
सचिव - भूपाल सिंह बिष्ट, खीम सिंह नेगी, कैलाश चंद्र सिंह, हीरा डांगरी, विजय डोबरियाल, श्रीमती शारदा ध्यानी, श्रीमती राधा रावत, श्रीमती पुष्पा नेगी, भुवन रावत, सुमित, आचार्य रोशन जखमोला, दलीप रावत, आचार्य प्रमानंद देवली, लंदन मेहता, बलवीर चोहान, हरि दा, जगदीश रावत
कोषाध्यक्ष - मोहन सिंह नेगी, राज इष्टवाल, श्रीमती चम्पा मनराल
मीडिया प्रभारी - जोगेन्दर कुमार, सौरव कबटियाल, शिवराज रावत
मीडिया - गिरीश रावत, सूरज कांडपाल
वरिष्ठ सलाहकार - विनोद कबटियाल, देवेश्वर रावत, नरेन्द्र कुमार ध्यानी, पान सिंह रावत
सलाहकार - राजेंद्र सिंह रावत, ओमप्रकाश भट्ट, सुरेन्द्र भण्डारी
मार्गदर्शन - बलबीर कड़ाकोटी, बलवंत सिंह, डी. एस. बिष्ट
व्यवस्थापक - आशीष नेगी, शैलेंद्र सिंह रावत, संदीप रावत, मनोज नोटियाल, नन्द बलम्भ कोठारी
cd066720 eaf5 4187 9d2b 22135225ef1d इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरैणी मकरैणी कौथिग महोत्सव-2024

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC पिछले दरवाजे से आइए और सिलेक्ट हो जाइए - Come through the back door and get selected 

पिछले दरवाजे से आइए और सिलेक्ट हो जाइए – Come through the back door and get selected 

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC चिप मैन्युफेक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनता भारत - India becomes self-reliant in chip manufacturing

चिप मैन्युफेक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनता भारत – India becomes self-reliant in chip manufacturing

pCWsAAAAASUVORK5CYII= शैरी मान - Sharry Mann

शैरी मान – Sharry Mann

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

Total
0
Shares
Previous Post
लक्षद्वीप : भारत का मालदीव

लक्षद्वीप : भारत का मालदीव

Next Post
भारतीय सेना दिवस - Indian Army Day

भारतीय सेना दिवस – Indian Army Day

Related Posts
Total
0
Share