अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए तैयार कुरुक्षेत्र – Kurukshetra ready for International Gita Mahotsav. 

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए तैयार कुरुक्षेत्र - Kurukshetra ready for International Gita Mahotsav. 

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाने के लिए सरकार ने मेला प्राधिकरण का गठन करके पांच सदस्यों को भी नियुक्त कर दिया है। प्राधिकरण का उपाध्यक्ष स्वामी ज्ञानानंद महाराज को बनाया है। इसके अलावा 48 कोस तीर्थ मानिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन छाबड़ा का कार्यकाल भी दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को सूरजकुंड की तर्ज पर मनाने के लिए सरकार ने मेला प्राधिकरण का गठन किया है ताकि मेले का स्वरूप सूरजकुंड की तरह वृहद हो सके। इसको लेकर सरकार चार दिन पहले ही सदस्यों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर चुकी है। इस सूची में सबसे पहला नाम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित डा. बीआर आंबेडकर स्टडी सेंटर के सहायक निदेशक डा. प्रीतम सिंह का है। इसके बाद दूसरा नाम विजय नरुला का है। तीसरा पिहोवा से डा. अवनीत सिंह वहुँच, चौथा नाम फरीदाबाद गौरव अग्रवाल का है, जो एनआरआइ हैं। वहीं पांचवें कुरुक्षेत्र के सौरभ चौधरी हैं।

पूरा साल तैयारी में लगी रहेगी कमेटी – The committee will be busy preparing the whole year 

 कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के ऊपर 48 कोस के तीर्थों का जीर्णोद्धार करने का जिम्मा है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर तीन से चार माह पहले ही KDB सक्रिय होता है। बहुत बार तो ऐन मौके तक तैयारियां पूरी नहीं हो पाती थी। ऐसे में एक ऐसी कमेटी की जरूरत महसूस की जा रही थी जो केवल महोत्सव को मनाने को लेकर तैयारियां करें। यही वजह थी कि सरकार की ओर से इस कमेटी का गठन किया है।

मदन मोहन छाबडा का कार्यकाल भी दो वर्ष बढ़ाया – Madan Mohan Chhabra’s tenure also extended by two years 

48 कोस तीर्थ मानिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन छाबड़ा का कार्यकाल भी दो वर्ष बढ़ाया गया है।

शहर की प्रमुख संस्थाओं ने शुरू किया था गीता महोत्सव – Major institutions of the city had started Geeta Mahotsav.

शहर की प्रमुख संस्थाओं ने गीता महोत्सव को अपने स्तर पर मनाना शुरू किया था। इनमें गौड़िया मठ, भारत सेवाश्रम संघ और जयराम आश्रम है। इसके बाद जिला प्रशासन ने इसे 1989 में मनाना शुरू किया था। इसका नाम गीता जयंती कुरुक्षेत्र उत्सव दिया था। 1992 में मेले के स्वरूप को और बढ़ाया गया। मेले में शिल्प और सरस मेले को भी जोड़ा गया। इसके बाद इस मेले का स्वरूप लगातार बढ़ता चला गया। अब अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को न केवल कुरुक्षेत्र बल्कि मारिशस, कनाडा, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी मनाया जा चुका है।

श्रीलंका में मनाया गया था 2024 का गीता महोत्सव – Geeta Mahotsav of 2024 was celebrated in Sri Lanka 

श्रीलंका में महोत्सव का आयोजन 28 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया गया। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान श्रीलंका पार्टनर कंट्री था।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
स्त्री 2 ने कमाई के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड - Stree 2 broke the record in terms of earnings. 

स्त्री 2 ने कमाई के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड – Stree 2 broke the record in terms of earnings. 

Next Post
कनिका कपूर बेस्ट सॉन्ग्स - Kanika Kapoor Best Songs

कनिका कपूर बेस्ट सॉन्ग्स – Kanika Kapoor Best Songs

Related Posts
Total
0
Share