IPL में जीत के बाद अंबाती रायडू ने लिया सन्यास

IPL में जीत के बाद अंबाती रायडू ने लिया सन्यास

भारतीय बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से सन्यास ले लिया है। उन्होंने IPL 2023 के फाइनल मैच के बाद ट्विटर पर पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया की वे बचपन में टेनिस बॉल से घर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और वे 3 दशक तक क्रिकेट खेले।

इस पोस्ट में उन्होंने अपनी क्रिकेट के करियर की यात्रा वर्णन किया तथा सभी को धायनवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA), हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA), बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) का आभार जताया है। रायडू ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK और भारतीय टीम में खेलने पर कहा की ये उनके लिए बहुत-ही सम्मान व गर्व की बात है।

अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य :

  • अंबाती रायडू का जन्म गुंटूर,आंध्र-प्रदेश में हुआ था।
  • इनका जन्म 23 सितम्बर, 1985 को हुआ था।
  • 24 जुलाई, 2013 को उन्होंने अपने ODI करियर की शुरुआत की। ये मैच उन्होंने ज़िम्बावे के ख़िलाफ़ खेला जिसमें वे 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • ODI में रायडू ने कुल 55 मैच खेले जिसमें 3 शतक10 अर्द्ध-शतक के साथ उन्होंने कुल 1,694 रन बनाये।
  • भारत के लिए अंबाती ने 6 टेस्ट मैच भी खेले है।
  • रायुडू ने 2002-03 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम की तरफ से हिस्सा लिया।
  • वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक ही मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
  • रायडू ने 2004 में बांग्लादेश में ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जहाँ भारत सेमि-फाइनल तक पहुंचा था।
  • अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 204 मैच खेले हैं और 28.31 की औसत से 4332 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL में 1 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 100* रन है।
  • अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर में 358 चौके और 171 छक्के लगाए हैं।
  • वे IPL में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले।

(नोट- उक्त डाटा व तथ्य ओपन सोर्स व इंटरनेट से लिया गया है।)

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

Total
0
Shares
Previous Post
Mahanagar Pracharak Lalit Shankar Ji

विस्थापित होना हल नहीं

Next Post
नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल, 9 काम

नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल, 9 काम

Related Posts
Total
0
Share