Nifty fall 2025: की भविष्यवाणी, कितना अंक गिरेगा?

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= Nifty fall 2025: की भविष्यवाणी, कितना अंक गिरेगा?

 शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट के बीच एक अहम सवाल यह है कि आखिर मार्केट और कितना नीचे जाएगा? एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट बीजू सैमुअल का मानना है कि निफ्टी 2500 अंक और गिर सकता है। उनका कहना है कि निफ्टी में अभी गिरावट जारी रह सकती है और यह 20,000 या उससे भी नीचे भी पहुंच सकता है। 19,500 के लेवल पर जाकर उसे सपोर्ट मिल सकता है।

हाई लेवल से 16% डाउन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सितंबर 2024 में 26,277 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था, तब से अब तक यह 16% से अधिक गिर चुका है। ऐसे में अगर चार्टिस्ट बीजू सैमुअल का अनुमान सही साबित होता है, तो निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें चौड़ी हो जाएंगी। CNBC-TV18 के साथ बातचीत में एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट ने कहा कि मौजूदा गिरावट बेयर मार्केट की पहली लहर का संकेत है और ऐसा 18 से 24 महीनों तक जारी रह सकता है।

बीजू सैमुअल के अनुसार भारतीय मार्केट को वापस उठने में अब समय लगेगा, साथ ही वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति कमजोर रह सकती है।  सैमुअल ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आएगी और पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद एक बार फिर मजबूती देखने को मिलेगी

एलारा कैपिटल के चार्टिस्ट बीजू सैमुअल को IT सेक्टर की मजबूती पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 16 से 18 महीनों के लिए यह सेक्टर एक ‘सेफ हेवन’ साबित हो सकता है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 13 दिसंबर 2024 को अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन वहां से अब तक इसमें 19% की गिरावट आ चुकी है। सैमुअल का मानना है कि अमेरिकी शेयर बाजार की मजबूती के कारण आईटी शेयरों में दोबारा तेजी आ सकती है।

आज कैसा रहा हाल?

शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में मार्केट ग्रीन लाइन पर दिखाई दे रहा था और ऐसा लग रहा था कि बाजार पर दबाव कुछ कम होगा। लेकिन थोड़ी ही देर में मार्केट फिर से बेपटरी हो गया। सेंसेक्स 112.16 अंक लुढ़ककर 73,085.94 और निफ्टी 5.40 अंक गिरकर 22,119.30 पर बंद हुआ है।

अन्य खबरें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
नवविवाहितों से CM की अपील- तुरंत बच्चे पैदा करें, Delimitation Row के बीच स्टालिन का तंज

नवविवाहितों से CM की अपील- तुरंत बच्चे पैदा करें, Delimitation Row के बीच स्टालिन का तंज

Next Post
साइना नेहवाल - Saina Nehwal

साइना नेहवाल – Saina Nehwal

Related Posts
Total
0
Share