जल्द बिकने वाला है नोएडा का फेमस मॉल? आखिर ये बड़ा फैसला क्यों लिया गया आइए जानते हैं

बिकने वाला है नोएडा का फेमस मॉल

यूपी के नोएडा में स्थित नोएडा का सबसे बड़ा मॉल द ग्रेट इंडियन प्लेस को बेचने की बात चल रही है. यह मॉल
जल्द ही बिकने वाला है. कुछ समय पहले यह मॉल इंडिया के सबसे बड़े मॉलों में से एक था लेकिन अब बताया
जा रहा है कि आने जाने वालों की संख्या इस मॉल में काफी कम हो चुकी है. इसके साथ कई ब्रांड भी इस मॉल
को छोड़ कर जा चुके हैं. यह भी एक मात्र कारण हो सकता है कि लोगों की आवाजाही वहां पर कम हो गई हो.

इस मॉल में वंडर्स ऑफ वंडर के साथ मनोरंजन पार्क भी शामिल हैं. कोरोना से पहले तक यहां पर बड़ी संख्या में
लोग हर दिन घूमने आते थे. इस मॉल को अप्पू घर ग्रुप और द यूनिटेक ग्रुप द्वारा डेवलेप किया गया था. यह
नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 38-ए में स्थित है.

मीडिया रिपोर्टर की जानकारी के मुताबिक, इस मॉल के प्रमोटर द ग्रेट इंडिया प्लेस, गार्डन गैलरिया, किडजानिया,
एम्यूज़मेंट पार्क और वर्ल्डस ऑफ़ वंडर को भी एक साथ चलाया जाता था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि
इस मॉल को दो हजार करोड़ में बेचने की बात चल रही है. हालांकि अभी तक इस मूवमेंट पर ऑफिशल
अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

बात करें इस मॉल के एरिया की दो यह मॉल 147 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है. जिसमें से इसको 1.7
मिलियन वर्ग फुट एरिया इसमें डेवलप है. लेकिन इसके बाकी एरिया पर काम नहीं हुआ था. तो जानकारी के
मुताबिक बताया गया है कि खरीदार बचे हुए जमीन को कमर्शियल बिल्डिंग बनाकर उसका यूज़ कर सकते हैं.

जब इस मॉल को बनाकर तैयार किया गया था. तब इस मॉल में काफी लोग घूमने आते थे और बहुत भीड़ भी
नजर आती थी. लेकिन कोरोना के बाद इस मॉल में लोगों की आवाजाही कम हो गई. इसके साथ ही कई ब्रांड ने
भी मॉल का साथ छोड़ दिया. द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल 2007 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय यह भारत का
सबसे बड़ा मॉल माना गया था. इस मॉल में कई बड़ी कंपनियों की शॉप भी मौजूद थी. बता दें डीएलएफ मॉल
बनने के बाद से ही जीआईपी की लोकप्रियता कम होती जा रही है.

Total
0
Shares
Previous Post
रामलीला में अभिनय करेंगे अरुण गोविल और दीपिका

2 साल बाद दिल्ली में शुरू हुई रामलीला की तैयारी, रामलीला में अभिनय करेंगे अरुण गोविल और दीपिका

Next Post
पीजी-पीएचडी में दाखिले की प्रवेश परीक्षाएं 17 से होंगी, एनडीए ने जारी की तिथियों की जानकारी

पीजी-पीएचडी में दाखिले की प्रवेश परीक्षाएं 17 से होंगी, एनडीए ने जारी की तिथियों की जानकारी

Related Posts
Total
0
Share