पश्चिम बंगाल: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

gClUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAADwBpI2AAHm+pWCAAAAAElFTkSuQmCC पश्चिम बंगाल: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना ज़िले के पाथर प्रतिमा इलाक़े में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखों के भंडार में विस्फोट और अग्निकांड हुआ था।

इस घटना में मंगलवार दोपहर एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की तादाद बढ़ कर आठ हो गई है, मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं और ये सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय उस परिवार के ग्यारह में से तीन लोग घर के बाहर थे।

इन तीनों के अलावा बाकी सभी लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने पटाखे का कारोबार करने वाले उस परिवार के दोनों भाइयों चंद्रकांत बनिक और तुषार बनिक के ख़िलाफ़ ग़ैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के पास पटाखे के कारोबार का लाइसेंस था। घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे थे। किसी वजह से उसमें विस्फोट हो गया। इससे बनिक परिवार के सात सदस्यों की मौक़े पर ही मौत हो गई।⏹

ये भी पढ़ें

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया मुंबई और हिमालय का दृश्य

अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया मुंबई और हिमालय का दृश्य

Next Post
हामिद अंसारी - Hamid Ansari

हामिद अंसारी – Hamid Ansari

Related Posts
Total
0
Share