Whatsapp से जुड़ा एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। मौत के 2 साल बाद एक मृतक अचानक वॉट्सऐप पर बने फैमिली ग्रुप से लेफ्ट हो गया, जबकि उसका मोबाइल शख्स की मौत के बाद से ही बंद था। उस पर कोई रिचार्ज नहीं कराया गया था। वह फोन कोई इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था। जिस घर की अलमारी में फोन रखा था, उस घर में कोई मौजूद नहीं था। मृतक के बेटे ने जब अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर पिता के ग्रुप से लेफ्ट हो जाने का नोटिफिकेशन देखा तो हाथ-पांव फूल गए। ऐसा कैसे हो सकता था कि कोई व्यक्ति जिसकी 2 साल पहले मौत हो गई, उससे जुड़ा वॉट्सऐप नंबर एक दिन अचानक से ग्रुप से लेफ्ट हो जाए, जबकि कोई और उस नंबर को इस्तेमाल नहीं कर रहा था।
मृतक के घरवालों से बातचीत में मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी। उनका मोबाइल नंबर जिस पर वह वॉट्सऐप चलाते थे, परिवार के लोगों ने अलमारी में रख दिया। फोन चार्ज भी नहीं किया, जिससे वह स्विच्ड ऑफ हो गया था। व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके फैमिली ग्रुप पर एक नोटिफिकेशन आया कि पिताजी ने वॉट्सऐप ग्रुप से लेफ्ट कर दिया है। व्यक्ति ने कहा कि उनका परिवार घबरा गया। जिस घर में अलमारी में फोन रखा था, वहां कोई नहीं था।⏹