जन सूरज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविन्द केजरीवाल की हार का कारण बताया। उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद इस्तीफा देना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बड़ी रणनीतिक भूल थी, जिसका खामियाजा उनकी पार्टी को भुगतना पड़ा।
इंडिया टुडे से बात चीत के दौरान प्रशान किशोर ने बताया कि हाल के वर्षों में राजनीतिक रुख में लगातार बदलाव भी उनके खराब प्रदर्शन की एक प्रमुख वजह रही। जैसे कि पहले ‘INDIA’ ब्लॉक में शामिल होना। और फिर दिल्ली चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला करना। उन्होंने आगे बताया-
AAP की हार की सबसे बड़ी वजह 10 साल की एंटी-इनकंबेंसी थी। जबकि दूसरी और शायद आप की सबसे बड़ी गलती थी केजरीवाल का इस्तीफा। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद ही उन्हें पद छोड़ देना चाहिए था। लेकिन जमानत मिलने के बाद इस्तीफा देना और चुनाव से पहले किसी और को मुख्यमंत्री बनाना एक बड़ी रणनीतिक भूल साबित हुई।
उनके मुताबिक पिछले साल बारिश के दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसने केजरीवाल सरकार की कार्यशैली को सवालों के घेरे में ला दिया और ये उनके लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें-