बजट सत्र में शामिल होंगे राशिद इंजीनियर, 2 दिन की मिली पैरोल

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= बजट सत्र में शामिल होंगे राशिद इंजीनियर, 2 दिन की मिली पैरोल

हाई कोर्ट ने  राशिद इंजीनियर को दी है 2 दिन की कस्टडी पैरोल, दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें दो दिन की कस्टडी पैरोल दी है। वह टेरर फंडिंग मामले में जेल में हैं। राशिद 11 और 13 फरवरी को संसद सत्र में हिस्सा लेंगे। उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच संसद ले जाया जाएगा।

राशिद इंजीनियर टेरर फंडिंग की पैरोल पर पुलिस सुरक्षा के साथ संसद जाएंगे, जिसमें वे बजट सत्र 11 और 13 फ़रवरी को संसद में शामिल होंगे, जस्टिस विकास महाजन की पीठ ने राशिद इंजीनियर को 11 और 13 फ़रवरी को संसद में उपस्थित होने की अनुमति दी। अदालत ने कहा कि उनके साथ पुलिस का पहरा रहेगा। उन पर कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं। जैसे कि वो फोन, इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते और ना ही मीडिया या किसी और से बात कर सकते हैं।

पुलिस कस्टडी में राशिद इंजीनियर जाएंगे संसद

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि पुलिस कस्टडी में ही सांसद राशिद इंजीनियर को लोकसभा ले जाया जाएगा और वापस लाया जाएगा। संसद के भीतर सुरक्षा व्यवस्था महासचिव के साथ विचार-विमर्श करके तय की जाएगी। इससे पहले अदालत ने 7 फ़रवरी को उनकी कस्टडी पैरोल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब कोर्ट ने सोमवार को उन्हें दो दिन की कस्टडी पैरोल दी। इससे वह मौजूदा संसद के बजट सत्र में शामिल हो सकेंगे.

राशिद इंजीनियर की इया बेल और उनके लोकसभा सत्र को फिर से जॉइन करने पर कश्मीरी जनता बेहद खुश नज़र आ रही है,

क्या केस है राशिद इंजीनियर का?

राशिद इंजीनियर पर आतंकी-फंडिंग का गंभीर आरोप है। NIA का कहना है कि राशिद ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसे दिए हैं। इस मामले की जांच अभी चल रही है। राशिद इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं। उनके अनुसार उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है। अदालत ने राशिद को संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन साथ ही कई शर्तें भी लगाई हैं। यह शर्तें सुरक्षा कारणों से लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, India's Got Latent में किया था अश्लील कमेंट

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, India’s Got Latent में किया था अश्लील कमेंट

Next Post
क्या भाजपा बनाएगी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री?

क्या भाजपा बनाएगी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री?

Related Posts
Total
0
Share