ब्लैकबोर्ड पर लिखकर नकल करवा रही थीं टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो सस्पेंड हो गईं

ब्लैकबोर्ड पर लिखकर नकल करवा रही थीं टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो सस्पेंड हो गईं

हम अक्सर देखते हैं की बच्चे स्कूलों में नकल करते पकड़े जाते हैं। नकल कर के पास होना कहीं से भी सही नहीं है।टीचर और स्कूल प्रशासन इसपर सख़्ती भी करते हैं। पर क्या हो अगर स्कूल में पढ़ाने वाली मैडम ही नकल करवाने लगें। नकल भी फर्रों (पर्चों) पर लिख कर या बोलकर नहीं, बल्कि पूरे उत्तर ब्लैकबोर्ड पर ही लिख डाले। ऐसा हुआ है मध्य प्रदेश (Baitul Teacher Cheating Video) में जहां एक मैडम बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर लिखकर नकल करवाने लगीं।

ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार यहां भीमपुर विकासखंड के कासमारखंडी में 25 फ़रवरी को पांचवी क्लास के बच्चों की परीक्षा चल रही थी। यहां ड्यूटी पर तैनात थीं शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा।इस दौरान मैडम को शायद बच्चों पर दया आ गई। उन्होंने बच्चों को नकल करवानी शुरू की। सवाल बच्चों के पेपर में थे, और मैडम ने जवाब लिख दिए ब्लैकबोर्ड पर। किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब वीडियो ऐसा था की सोशल मीडिया पर खटाक से वायरल हो गया। लोग इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देने लगे। इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए शर्मनाक बताने लगे।

वीडियो वायरल होने पर प्रशासन भी हरकत में आया। बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पहले जांच के आदेश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मामला गंभीर है। जांच में पता चला कि शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा पर लगे आरोप सही हैं। लिहाजा, कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया।

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने आजतक को बताया

 शिक्षिका ब्लैकबोर्ड पर लिख कर छात्रों को नकल करवा रही थीं। जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। शिक्षिका का निलंबन मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत किया गया है। शिक्षिका के अलावा परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष और सहायक अध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है

प्रशासन ने कहा कि आगे की जांच में अगर और गंभीर लापरवाही सामने आई तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। घटना के बाद प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सभी टीचर्स को चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि अगर किसी भी तरह से नकल की बात सामने आई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की निगरानी बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
कुंभ में नहाती महिलाओं के बेचे गए वीडियो, क्या है पूरा मामला और क्या कहता है क़ानून?

कुंभ में नहाती महिलाओं के बेचे गए वीडियो, क्या है पूरा मामला और क्या कहता है क़ानून?

Next Post
डॉ राजेंद्र प्रसाद - Dr. Rajendra Prasad

डॉ राजेंद्र प्रसाद – Dr. Rajendra Prasad

Related Posts
Total
0
Share