सुनीता विलियम्स ने धरती पर वापस लौटने के बाद पहली बार अपने अनुभव साझा किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा एक अंतरिक्ष यात्री निक हेग भी थे।
ह्यूस्टन (टेक्सस) के जॉनसन स्पेस सेंटर में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में क़रीब 9 महीने से अधिक समय तक बिताए अनुभवों और फिर धरती पर वापस लौटने और भारत के बारे में भी चर्चा की।
उन्होंने स्पेस स्टेशन पर रहते हुए शरीर पर होने वाले प्रभावों का ज़िक्र किया और फिर धरती पर आने के बाद हुए असर के बारे में बताया।
एक पत्रकार के सवाल के जवाब में सुनीता विलियम्स ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से भारत और हिमालय कैसा दिखता है।
आईएसएस में रहने के दौरान अंतरिक्ष से भारत को देखने पर क्या आपको कोई पल याद हैं, स्पेस से भारत कैसा दिखाई देता है इस सवाल पर उन्होंने कहा, “भारत शानदार है, जब कभी भी हम हिमालय से ऊपर से गुज़रते थे तो बुच ने हिमालय की कुछ शानदार तस्वीरें ली हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी बताया है कि जब प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो जिस तरह की लहरें उठती हैं और फिर वो भारत की तरफ़ जाती हैं। जब आप भारत के पूर्व से आते हैं, जैसे गुजरात या मुंबई की तरफ तो आपको मछली पकड़ने वाले जहाज़ दिखते हैं तो मालूम पड़ता है कि आप इस तरफ हैं।”
“भारत के बारे में पूरी तरह से कहूं तो मेरे दिमाग में ऐसी छवि है कि यह रोशनी का एक नेटवर्क है। जो बड़े शहरों से छोटे शहरों की तरफ जाती है। रात में इसे देखना बेहतरीन है। दिन में भी देखना शानदार है, हिमालय के बारे में मैंने आपको बताया है।”⏹