फिल्म गदर के बाद आज इसका दूसरा पार्ट भी थिएटर में रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे, जिसे देखते हुए जमकर एडवांस बुकिंग की गई थी। आइए, जानते हैं फैंस फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गदर 2 ने बनाया रिकॉर्ड (Gadar 2 Advance booking)
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ की कमाई करेगी। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म के 20 लाख टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ऐसे में एक बात तो तय है कि गदर 2 फिल्म एक नया मुकाम हासिल कर सकती है।
गदर 2 मूवी स्टार कास्ट
गदर 2 में फैंस को सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और नाना पाटेकर जैसे सितारे देखने को मिलेंगे। 2001 में रिलीज हुई गदर फिल्म और स्टारकास्ट भी फैंस को काफी पसंद आई थी।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।