Don 3 Movie Teaser : अमिताभ-शाहरुख के बाद अब डॉन के किरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह

Don 3 Movie Teaser : अमिताभ-शाहरुख के बाद अब डॉन के किरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह

आए दिन नई फिल्में रिलीज होती हैं और दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ती हैं। ऐसे में फिल्म डॉन अमिताभ के समय से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और अब डॉन 3 का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें कि इसमें ना तो अमिताभ बच्चन और ना ही शाहरुख खान नजर आने वाले हैं।

डॉन 3 में कौन नजर आएगा?

डॉन की कमान अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किसी और के हाथ में दे दी है। बता दें कि अब एक्टर रणवीर सिंह डॉन 3 फिल्म में नजर आने वाले हैं और अब 11 देशों की पुलिस भी रणवीर के पीछे भागने वाली है।

डॉन 3 के टीज़र में क्या है खास?

टीज़र में एक वॉयसओवर बजता है जिसमें कहा जाता है, “शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछता है ये सब। उनसे कहते को जाग उठा हूँ मैं।”

“मेरी ताकत क्या है, दोबारा दिखाने का मेरा साहस क्या है। मौत से खेलना जितना मेरा काम है, उतना ही मेरा जीवन भी है। आप मरा नाम जानते हो। 11 देशों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है लेकिन मैं पकड़ा गया हूं” मैं कौन हूं?

अंत में रणवीर सिंह का चेहरा दिखाया जाता है और वह फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘मैं हूं डॉन’ बोलते हैं।

डॉन 3 से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • फिल्म डॉन 3 का निर्देशन फरहान अख्तर करने जा रहे हैं।
  • इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी हैं।
  • डॉन 3 मूवी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर में बनी है।
  • इस थ्रिलर फिल्म के मुताबिक रणवीर सिंह का लुक भी काफी इंटेंस बनाया गया है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
संपत्ति कर क्या है? जानिए भुगतान करना क्यों महत्वपूर्ण है

संपत्ति कर क्या है? जानिए भुगतान करना क्यों महत्वपूर्ण है

Next Post
सनी देओल की गदर 2 मूवी सिनेमाघरों में हुई रिलीज

सनी देओल की गदर 2 मूवी सिनेमाघरों में हुई रिलीज

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक