टू-व्हीलर का पेट्रोल खत्म होने पर अपनाएं ये तकनीक, बिना धक्का लगाए पहुँच जाएंगे मंज़िल तक

टू-व्हीलर का पेट्रोल खत्म होने पर अपनाएं ये तकनीक, बिना धक्का लगाए पहुँच जाएंगे मंज़िल तक
image source : jagranimages.com

दोपहिया वाहन में पेट्रोल खत्म हो जाने पर आप चोक का कर सकते हैं इस्तेमाल। इसके अलावा आप अपने वाहन की पेट्रोल की टंकी में प्रेशर बना सकते हैं। ऐसा करने से टू-व्हीलर जल्दी स्टार्ट हो जाता है। यदि आपका वाहन फिर भी स्टार्ट नहीं होता तो आप उसे साइड स्टैंड पर लगाकर झुका भी सकते हैं।
सड़क पर आपका वाहन यदि मक्खन की तरह चले तो वाहन चलाने का मज़ा ही कुछ और है लेकिन यह मज़ा सज़ा में तब तब्दील हो जाता है जब आपके दोपहिया वाहन का पेट्रोल खत्म हो जाता है और ऐसी परिस्थिति में कड़ी मेहनत करके आपको अपने वाहन को धक्का लगाना पड़ता है। कई बार तो ये काम इतना ज़्यादा मुश्किल हो जाता है कि आपको किसी दूसरे व्यक्ति की मदद भी लेनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में सड़क पर आने जाने वाले लोग आपको किसी ‘बेचारे’ से कम नहीं समझते। अब यदि आप इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना चाहते तो इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपके टू-व्हीलर की पेट्रोल की टंकी में कितने लीटर पेट्रोल है। लेकिन अगर आप अपने जीवन में बेहद व्यस्त हैं और अक्सर छोटी-छोटी बातों को भूल जाया करते है तो आप इन सरल टिप्स को आसानी से याद रख सकते हैं।
1) इस्तेमाल में लाएं चोक
यदि आप अपनी बाइक या किसी भी अन्य दोपहिया वाहन का पेट्रोल खत्म होने का इशारा समझ जाते है तो इसके तुरंत बाद आपका ध्यान चोक पर जाना चाहिए। यहाँ इशारे से हमारा मतलब है बाइक का बंद हो जाना या पेट्रोल कम रह जाने पर बाइक का स्टार्ट ना हो पाना।असल में चोक का उपयोग करने से गाड़ी की सतह पर मौजूद पेट्रोल इंजन में चला जाता है और इसके बाद बाइक स्टार्ट हो जाती है। इसके बाद जैसे ही आपका दोपहिया वाहन चोक – ऑन के बाद स्टार्ट हो आपको तुरंत ही नज़दीकी पेट्रोल पंप जाकर अपने वाहन की पेट्रोल की टंकी को भरवाना चाहिए। हालाँकि कुछ दोपहिया वाहन में यह विकल्प मौजूद नहीं होता। लेकिन इस बात से आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि नीचे दी गई ट्रिक्स को अपनाकर भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
2) पेट्रोल-टंकी में प्रेशर बनाना है कारगर
पेट्रोल की टंकी में प्रेशर बनाने से भी बाइक के स्टार्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा करने के लिए आपको दोपहिया वाहन की टंकी में फूंक मारनी होगी। इससे कई बार गाड़ी स्टार्ट हो जाती है।
3) दोपहिया वाहन को साइड स्टैंड पर लगा कर झुकाएं
पेट्रोल की टंकी में पेट्रोल कम होने के कारण कई बार पेट्रोल टंकी में साइड की सतह पर इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में दोपहिया वाहन का चलना बंद हो जाता है। अगर कभी आपके साथ ऐसा हो तो आप अपनी बाइक को साइड स्टैंड पर लगा दें। इससे साइड में रुका हुआ पेट्रोल इंजन तक चला जाता है और बाइक स्टार्ट हो जाती है।

Total
0
Shares
Previous Post
सीएसएएस राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया आज शाम से शुरू, यहां देखें प्रोसेस

सीएसएएस राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया आज शाम से शुरू, यहां देखें प्रोसेस

Next Post
भाई को तिलक लगाने के लिए यह मुहूर्त है अत्यंत शुभ

भाई को तिलक लगाने के लिए यह मुहूर्त है अत्यंत शुभ

Related Posts
Total
0
Share