उत्तर प्रदेश सरकार ने चैत्र नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों से 500 मीटर की दूरी पर अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाया है।
इस फ़ैसले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,
मांस की दुकानों पर लगाया गया प्रतिबंध एक तरह से उचित नहीं है। इस देश में कोई क्या खाए, क्या बोले, क्या पहने, वह व्यक्ति की अपनी निजी राय होती है. मैं मान सकता हूं कि कभी मंदिरों के, मस्जिदों के, गुरुद्वारों के आस-पास कुछ ऐसी दुकानें हैं जिन पर कुछ दूरी का प्रतिबंध लगाया जाता है।
लेकिन ये जो नई बात है भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जबरदस्ती अपने तौर-तरीकों को थोपना। ज्यादातर उन्हीं चीज़ों पर केंद्रित रखना जो एक समाज या समुदाय के ख़िलाफ़ बनती है। हर चीज में सांप्रदायिकता दिखना, ये अपने आप में बहुत अनुचित है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 मार्च से 6 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों पर 500 मीटर की दूरी पर अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाया है।
6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर विशेष प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जिस दिन मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।⏹