Chunaavi Nare in Hindi : चुनाव में चुनावी नारों की भूमिका क्यों है खास ?

Chunaavi Nare in Hindi : चुनाव में चुनावी नारों की भूमिका क्यों है खास ?
Image source : lipart–library.com

चुनाव का तालुक केवल राजनीतिक दलों और नेताओं तक ही सीमित नहीं होता बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से देश की राजनीति से जुड़ा होता है। राजनीतिक दल के नेता जो भी फैसला लेते हैं उसका उस व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह फैसला उसके रहन – सहन, स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर को प्रभावित करता है। इसलिए चुनाव में मतदान के अधिकार का प्रयोग कर अपने और समाज के लिए एक उचित नेता का चयन करना बेहद जरूरी है ताकि आपके विकास के साथ ही देश का भी विकास हो सके।

चुनावी नारों का महत्व

चुनावी दौर में चुनावी नारों की गूंज अलग ही सुनाई देती है। इनके बिना चुनाव ज़रा फीके से लगते हैं। मंच पर नेताओं के भाषण के साथ ही चुनावी नारे जनता को राजनीतिक दलों की ओर आकर्षित करने का काम करते हैं क्योंकि इनका प्रभाव आम जनता के दिलों दिमाग पर होता है। राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी नैया को पार लगाने के लिए समय – समय पर नए नारों को गड़ा है। कभी – कभी दशकों पुराने नारे भी सियासी दलों के खूब काम आते हैं। आप इन नारों में पार्टी के गुणगान के साथ धार्मिक रंग की झलक भी पा सकते हैं। पोस्टरों पर भी आप सुनहरी स्याही से लिखे इन नारों को पढ़ सकते हैं। अक्सर यह देखना काफी मज़ेदार होगा कि इन सियासी दलों को चुनावी नारों का कितना फायदा होता है।

चुनाव पर नारे (Election Slogan in Hindi)

विकास के भविष्य पर दाव ना लगाये,

सही उम्मीदवार को हमेशा चुनाव जिताये।

अब तो जनता के साथ इन्साफ होना चाहिए,

नेताओं की काली कमाई का हिसाब होना चाहिए।

Election Campaign Slogan Examples

जिसने विकास को रोका,

नहीं मिलेगा उसको मौका।

आपकी सोच आपका विश्वास,

तय करेगा क्षेत्र का विकास।

Best Election Campaign Slogan

चुनाव का रूख बदलना होगा,

युवा को नींद से जगना होगा।

जुमले और वादों की जंग है,

देखिये जनता किसके संग है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Bharat Ratna

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Previous Post
Wrestlers Protest : बृजभूषण सिंह पर अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भी लग चुके है शोषण के आरोप

Wrestlers Protest : बृजभूषण सिंह पर अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों का शोषण करने का लगा आरोप

Next Post
Maharashtra Day : एक अलग राज्य कैसे बना महाराष्ट्र ?

Maharashtra Day : महाराष्ट्र कैसे बना एक अलग राज्य ?

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक