जानिए मासिक शिवरात्रि की सही तिथि और मुहूर्त – Magh Masik Shivratri 2023

जानिए मासिक शिवरात्रि की सही तिथि और मुहूर्त - Magh Masik Shivratri 2023
image source : resize.indiatv.in

हिन्दू धर्म में शिवरात्रि का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हर महीने की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान शिव की आराधना करते हुए शिवरात्री मनाई जाती है। साल 2023 में माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पहला व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात्रि के समय भगवान शिव और देवी पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर अखंड सौभाग्य, सुयोग्य वर, धन एवं सुख – समृद्धि का वरदान मिलता है। आप भी साल 2023 में आने वाली पहली मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और पूजा विधि को जान लीजिए।

माघ शिवरात्रि 2023 डेट (Magh Masik Shivratri 2023 Date)
माघ महीने की मासिक शिवरात्रि का व्रत 20 जनवरी 2023 को रखा जाएगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाया था। इस दिन उन्हें उनकी कठोर तपस्या का फल प्राप्त हुआ था। माना जाता है कि इस दिन शिवोपासना करने से आपके कठिन और असम्भव कार्य भी पूरे होते हैं। इस व्रत को रखने से कुवारी कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है और शादी शुदा महिलाओं को सुहागवती रहने का आशीर्वाद मिलता है।

माघ मासिक शिवरात्रि 2023 मुहूर्त (Magh Masik Shivratri 2023 Muhurat)
माघ माह के कृष्ण पक्ष की पहली शिवरात्रि 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रही है। अगले दिन यानी 21 जनवरी 2023 को सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर इसका समापन होगा। मासिक शिवरात्रि पर निशिता काल यानी मध्य रात्रि पर पूजा का विधान है।

शिव पूजा का मुहूर्त – सुबह 12.11 – सुबह 01.04 (21 जनवरी 2023)

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri Puja vidhi)
माघ महीने की मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान आदि से निवृत होकर शंकर भगवान का अभिषेक करें। इसके बाद अर्ध रात्रि के समय माता पार्वती और भगवान शिव के युगल स्वरूप का पूजन करें। माँ पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करें। भगवान शिव और माता पार्वती की तस्वीर पर 7 बार कलेवा बांधे। शिव चालीसा का पाठ ज़रूर करें। इस दिन अपने मन पर नियंत्रण रखें।

डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से परामर्श करना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
इस तरह बनवा सकते हैं आप अपने बच्चे का पैन कार्ड - Pan Card for Children

इस तरह बनवा सकते हैं आप अपने बच्चे का पैन कार्ड – Pan Card for Children

Next Post
यूपी में बर्फीली हवाओं और बारिश से बढ़ेगी ठंड

यूपी में बर्फीली हवाओं और बारिश से बढ़ेगी ठंड – Weather Update

Related Posts
Total
0
Share