दिल्ली के इन मार्केट में मिलते हैं 500 रुपय में सर्दियों के सभी कपड़े- Delhi NCR Best Cheap Winter Market

Delhi NCR - Noida Best Cheap Winter Market
image source : static.langimg.com

सर्दियों की शुरुआत होते ही सर्दियों के स्टाइलिश कपड़े पहनने के लिए मन ललचाने लगता है। सर्दियों के टॉप ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली और नोएडा में ऐसी अनेक मार्केट हैं जहाँ से आप दिल खोल कर शॉपिंग कर सकते हैं वो भी अपने बजट को हिलाएं बिना। इस लेख के माध्यम से हम इन बेहद सस्ते और ट्रेंडिंग फैशनेबल मार्केट प्लेसेस की लिस्ट आपके लिए लेकर आएं हैं। यहाँ से आप सस्ती कॉम्बो जैकेट से लेकर स्टाइलिश स्वेटर भी खरीद सकते हैं। इसके आलावा अब आपको मेगा ऑनलाइन ऑफर्स का इंतज़ार करने की भी कोई ज़रूरत नहीं है। यहाँ से आपको सस्ते कपड़े मिलने के साथ ही इनमें बेशुमार वैराइटी भी मिल जाएगी। आइए जानते हैं इन मार्केट प्लेसेस के बारें में।

गांधी नगर मार्केट – Gandhi Nagar Market
पूरे एशिया में गांधी नगर मार्केट बहुत फेमस है। यहाँ गर्म कपड़ों की भरमार है। यह एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट है। यहाँ से आप जितनी चाहें उतनी गरम कपड़ों की खरीदारी कर सकते है। विशेष रूप से यहाँ स्वेटर और जैकेट आपको औसत दामों में उपलब्ध हो जाएंगे। यहाँ से आप सिर्फ 500 रुपय की कीमत में स्टाइलिश वूलन क्लोथ्स खरीद सकते हैं।

जाफराबाद मार्केट – Jafrabad Market
यदि आप होल सेल कीमतों पर ढेर सारी जैकेटस खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप जानकार हैरान होंगे कि इस मार्केट से पूरी दिल्ली और नोएडा के लिए जैकेट सप्लाई होती हैं। यहाँ आपको पूरी दिल्ली और नोएडा से कम कीमतों में अच्छी और स्टाइलिश जैकेट मिल जाएँगी। यहाँ से आप सिंगल पीस में भी जैकेट खरीद सकते हैं।

लक्ष्मी नगर मार्केट – Laxmi Nagar Market
लक्ष्मी नगर मार्केट पूर्वी दिल्ली में स्थित है। यह दिल्ली एनसीआर की सबसे चर्चित मार्केट प्लेसेस में से एक है। यहाँ पर दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ और बुलंदशहर से भी लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। यहाँ से आप अपने मन चाहे स्टाइलिश कोट बेहद कम कीमतों में खरीद सकते हैं। यहाँ सर्दियों के कपड़ों की कीमतें 200 रुपय से शुरू है। यहाँ से आपको स्वेटर और सर्दी के दूसरे कपड़े भी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

अट्टा मार्केट – Atta Market
अट्टा मार्केट नोएडा के मशहूर बाज़ारों में से एक है। यहाँ से स्वेटर और कोट का अच्छा कलेक्शन आप अपनी वार्डरॉब में शामिल कर सकते हैं। यदि आप नोएडा में रहते हैं तो यहाँ से खरीदारी करने के लिए आपको ज़्यादा भटकने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। यहाँ का बाज़ार पटरियों पर भी लगता है। आप यहाँ से भी सर्दियों के बहुत सस्ते कपड़े खरीद सकते हैं। यहाँ कपड़ों की शुरुआती कीमतें 200 से 500 रुपय से शुरू हैं।

जनपथ मार्केट – Janpath Market
दिल्ली का जनपथ मार्केट दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में स्थित है। इस बाज़ार की खास बात यह है कि यह मैन दिल्ली में स्थित है। यहाँ की एक और खास बात यह है कि यहाँ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बेहद नज़दीक है इसलिए दिल्ली घूमने आए लोगों के लिए यह जगह बहुत पास पड़ेगी और दिल्ली घूमने के साथ ही वह यहाँ से गरम कपड़ों की जम कर खरीदारी भी कर सकते हैं। यहाँ जैकेट और स्वेटर की कीमत 500 रुपय से शुरू है।

तिब्बतन मार्केट – Tibetan Market
नॉएडा के सेक्टर-62 में रामलीला ग्राउंड में तिब्बतन मार्केट स्थित है। यहाँ से आपको बेहद स्टाइलिश स्वेटर और कोट रीजनेबल रेट पर मिल जाते हैं। यहाँ आपको सभी विंटर वियर में स्टाइलिश वैरिएटी की भरमार मिलेगी। यदि आपको खरीदारी करते समय बार्गेनिंग करना पसंद है तो यह मार्केट आपके लिए नहीं है क्योंकि यहाँ आप बार्गेनिंग नहीं कर सकते। यदि आपको शॉल खरीदने का बहुत शॉक है तो आप इस बाज़ार में जाकर खरीदारी कर सकते हैं।

सरोजनी नगर मार्केट – Sarojini Nagar Market
सरोजनी नगर मार्केट सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिहाज़ से बेहद उम्दा मार्केट है। यहाँ कॉलेज के यंगस्टर्स खरीदारी करने के लिए आते हैं। इस मार्केट के बारें में यह बात बहुत प्रचलित है कि यहाँ जो भी इंसान शॉपिंग करने के लिए एक बार आता है वह ताउम्र इस जगह का मोह नहीं छोड़ सकता। इस बाज़ार में आपको ब्रांडेड कपड़ों के साथ ही लोकल कपड़े भी मिल जाएंगे। यहाँ आप बड़े आराम से बार्गेनिंग भी कर सकते हैं। यहाँ कपड़ों की कीमतें 150 रुपय से शुरू है।

लाजपत नगर मार्केट – Lajpat Nagar Market
दक्षिण दिल्ली की कुछ बेहद एहम मार्केट्स में शुमार है लाजपत नगर मार्केट। यह मार्केट दिल्ली की दूसरी मार्केट्स की तुलना में सस्ती तो नहीं है लेकिन इस मार्केट से आप सर्दियों के हर तरह के स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते हैं। यहाँ कपड़े ब्रांडेड होने के साथ महंगे भी होते हैं। यहाँ जैकेट की रेंज 200 रुपय से लेकर 5000 रुपय तक होती है।

जी एम ब्लॉक मार्केट – GM Block Market
यदि आप ब्रांडेड वूलन कपड़े बिना किसी मशक्क्त के खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट ख़ास आप ही के लिए ही है। दिल्ली के अन्य मार्केट की तुलना में यह थोड़ा महंगा है। लेकिन यदि आप क्वालिटी में समझौता किए बिना ब्रांडेड कपड़े पहनना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है। मूल रूप से यह बाज़ार ब्लेजर और लॉन्ग कोट के लिए फेमस है 200 रुपय से 5000 तक की जैकेट आपको यहाँ से मिल जाएगी।

कमला नगर मार्केट – Kamla Nagar Market
यह मार्केट दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर से बेहद नज़दीक है। उत्तरी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए खरीदारी की पहली पसंद कमला नगर मार्केट है। यहाँ कपड़ों की कीमत काफी ज़्यादा होती है। यहाँ से खरीदारी करने के लिए आपके पास अच्छे खासे पैसे होने चाहिए। यहाँ से आप 1000 – 1500 से लेकर 8000 तक की ब्रांडेड जैकेट खरीद सकते हैं। इसके आलावा आप इसी रेंज में और भी फैशनेबल कपड़े खरीद सकते हैं। यदि आप यहाँ से सस्ती स्वेटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 500 रुपय से शरू है।

डिस्क्लेमर – इस लेख में बताए गए मार्केट प्लेसेस में मिलने वाले कपड़ों की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ultranewstv इसकी पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Previous Post
व्हिस्की में ना मिलाएं ठंडा पानी, एक्सपर्ट्स ने बताया है ये लॉजिक

व्हिस्की में ना मिलाएं ठंडा पानी, एक्सपर्ट्स ने बताया है ये लॉजिक

Next Post
देश के इन हिस्सों में लुढ़केगा पारा, चलेगी शीतलहर, ऐसा होगा दिल्ली के मौसम का आलम

देश के इन हिस्सों में लुढ़केगा पारा, चलेगी शीतलहर, ऐसा होगा दिल्ली के मौसम का आलम

Related Posts
Total
0
Share