एआई के साथ इंस्टाग्राम 2024 अपडेट – Instagram 2024 Updates with AI

Do-Instagram-2024-Updates-with-AI-Update
Do-Instagram-2024-Updates-with-AI-Update

Instagram : इंस्टाग्राम वर्तमान में सबसे लोकप्रिय इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (image sharing social media platform) में से एक बन गया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जब से इंस्टाग्राम कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर रील्स फीचर को अपडेट किया है, तब से इसकी चर्चा अगले स्तर पर पहुंच गई है। लोगों के बीच शॉर्ट वीडियो और रील (short videos and reels) बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बताते चलें कि नए अपडेट की मदद से यूजर्स अपने रील आइडिया ढूंढने के लिए एआई टूल की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आने वाले समय में आप AI की मदद से मैसेज भी लिख सकेंगे।

इस टूल की सहायता से रील बनाने के विचार खोजें

ऑप्टिमो टूल सुइट – Optimo Tool Suite

यह एक AI पावर्ड मार्केटिंग टूल (AI powered marketing tool) है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कई काम आसान बना सकते हैं। इसकी मदद से आप न सिर्फ रील्स आइडिया ढूंढ सकते हैं बल्कि कीवर्ड रिसर्च (keyword research) भी कर सकते हैं।

एआई के साथ इंस्टाग्राम 2024 अपडेट करें एआई के साथ इंस्टाग्राम 2024 अपडेट करें

AI टूल यह यह काम किस प्रकार करता है?How does AI tool do this work?

  • इस AI टूल का उपयोग करने के लिए आपको Google पर जाकर Askoptimo सर्च करना होगा।
  • इसके बाद ऑप्टिमो. एआई पावर्ड मार्केटिंग टूल्स (AI Powered Marketing Tools) पर क्लिक करें।
  • जब आप स्क्रॉल करेंगे तो आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। यहां आप सोशल मीडिया सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद यहां इंस्टाग्राम रील आइडियाज विकल्प पर टैप करें।
  • अब उस सामग्री या विचार की श्रेणी के बारे में लिखें जिसे आप खोजना चाहते हैं।
  • इसके बाद क्लिक टू जेनरेट विकल्प पर टैप करें।
  • ऐसा करने के बाद आपको अपनी रील के लिए आवश्यक सभी विचार मिल जाएंगे।

इंस्टाग्राम का नया फीचर – New feature of Instagram

आपको बता दें कि लोकप्रिय ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर आने वाले फीचर की जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि इंस्टाग्राम सात एआई का उपयोग करके संदेश लिखने की सुविधा पर काम कर रहा है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री — Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Shahrukh Khan

शाहरुख खान – Shahrukh Khan

Next Post
Mahanagar Pracharak Lalit Shankar Ji

आंदोलन के पीछे कौन

Related Posts
Total
0
Share