सिर्फ 4 मिनट का ये टेस्ट बताएगा आपकी क्रिएटीविटी का लेवल

सिर्फ 4 मिनट का ये टेस्ट बताएगा आपकी क्रिएटीविटी का लेवल
image source : inhnews.in

4 मिनट का यह टेस्ट बता सकता है कि आप कितने क्रिएटिव हैं। इस टेस्ट के ज़रिए आप केवल 10 शब्दों में अपनी क्रिएटीविटी के स्तर का पता लगा सकते हैं।
इंसान की क्रीएटिविटी का पता चलता है उसके सोचने विचारने के तरीके से। जो इंसान जितना अलग और विशिष्ट तरह से सोच सकता है वो इंसान उतना ज़्यादा रचनात्मक होता है। आमतौर पर आपने अपने आस पास के लोगों को यह दावा करते हुए देखा होगा कि वो बहुत रचनात्मक हैं लेकिन उनकी पोल तभी खुलती है जब उनके विचार या फिर सोचने के तरीके के बारें में पता चलता है। लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए एक ऐसा टेस्ट लेकर आएं हैं जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आप या आपके आस पास मौजूद कोई भी व्यक्ति कितना क्रिएटिव है।
ये है वो टेस्ट
वैज्ञानिकों ने इस टेस्ट को डाइवर्जेंट एसोसिएशन टास्क का नाम दिया है। इस टेस्ट में आपको 4 सेकंड के अंदर 10 संज्ञावाचक शब्दों को लिखना होता है। इन शब्दों के आधार पर ही यह पता लगाया जाएगा कि आप कितने क्रिएटिव हैं। दरअसल इन 4 सेकंड में आप कितने 10 अलग अलग शब्द लिख पाते हैं इसी से आपकी क्रिएटिविटी का पता चलेगा। इसका मतलब यह है कि वो व्यक्ति उतने अलग अलग तरीकों से सोच सकते हैं। उदाहरण के तोर पर बेट और बॉल लिखने वाले लोग बेट और हेलमेट लिखने वाले लोगों की तुलना मैं कम क्रिएटिव होंगे क्योंकि बेट बॉल एक दूसरे से मेल खाने वाले शब्द हैं जबकि बेट और हेलमेट का कोई मेल नहीं है। आप भी इस टेस्ट को अपने और अपने मित्रों पर आज़मा सकते हैं।
हारवर्ड यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक जे-ओल्सन केहते हैं DAT टेस्ट आपने आप में पूर्ण नहीं है लेकिन इस काम में प्रयोग किए जाने वाले पहले के दो परीक्षणों से बेहतर है।

Total
0
Shares
Previous Post
बार-बार बुखार होने पर शरीर में इस विटामिन की हो सकती है कमी

बार-बार बुखार होने पर शरीर में इस विटामिन की हो सकती है कमी

Next Post
48 लाख में बनाएं मेडिकेटेड घी, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफ़ा

4.8 लाख में बनाएं मेडिकेटेड घी, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफ़ा

Related Posts
Total
0
Share