ये डिवाइस करेगा आपके घर के कोने-कोने को गरम, वो भी सिर्फ 5 मिनट में

ये डिवाइस करेगा आपके घर के कोने-कोने को गरम, वो भी सिर्फ 5 मिनट में
image source : favobliss.com

सर्दियों में अपने घर को गरम रखने के लिए आप इस सस्ते डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहद सस्ता डिवाइस आपके घर के कोने कोने को कुछ ही पलों में गरम कर देगा।
सर्दियों ने दस्तक दे दी है और ऐसे में खुद को घर के भीतर रहकर गरम रखना थोड़ा मुश्किल है। जिसके चलते आपको अपने घर के अंदर एक ऐसे डिवाइस की ज़रूरत पड़ती है जो आपके घर के कोने कोने को गरम रख सके। इसके लिए लोग अक्सर अपने घर के कमरों में हीटर का प्रयोग करते हैं। लेकिन हीटर का अधिक उपयोग करना इस समस्या का समाधान नहीं है। हीटर तो आपकी सेहत को नुक्सान पहुंचाकर समस्या को और बड़ा सकता है। कमरे को हीटर से गरम करने पर आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि हीटर से निकलने वाली गरम हवा कमरे में मौजूद सारी ऑक्सीजन को जला देता है। हीटर लगाने पर बिजली की खपत भी बहुत ज़्यादा होती है। ऐसे में यदि आप कोई सस्ता हीटिंग डिवाइस ढूंढ रहे हैं तो आपको हमारा यह लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।
ये है वो हीटिंग डिवाइस
चलिए अब ज़्यादा देर ना करते हुए हम आपको उस हीटिंग डिवाइस का नाम बता ही देते हैं। उसका नाम है crompton insta comfort fan room heater। वास्तव में यह एक तरह का हीटिंग ब्लोअर है। आप इस डिवाइस को अपने घर के किसी भी कमरे में रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस के इस्तेमाल से आप कुछ ही समय में अपने कमरे को गरम कर सकते हैं। साथ ही इस डिवाइस का प्रयोग करने पर आप पाएंगे कि आपके बिजली के बिल में भी कटौती हुई है। यदि आपका कमरा ज़्यादा ठंडा है तो यह डिवाइस आपके कमरे को 5 -10 मिनट में गरम कर देगा। इतने समय में कमरे का तापमान कमरे में रहने लायक हो जाता है और आपको ज़्यादा कप कपी का एहसास भी नहीं होता।
क्या है कीमत ?
इसे आप सिर्फ 1999 रुपय में खरीद सकते हैं। इसे खरीदना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस डिवाइस की कम कीमत के कारण आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस का सबसे अच्छा फ़ायदा यह है की इसमें आपको हीट को रेगुलेट करने के लिए एक स्विच मिलता है। साथ ही इसे बंद करने के लिए भी स्विच होता है।

Total
0
Shares
Previous Post
इन OTT ऐप्स पर देखें 'Free' मूवीज़ और वेब सीरीज़

इन OTT ऐप्स पर देखें ‘Free’ मूवीज़ और वेब सीरीज़

Next Post
कहीं बूढ़ा तो नहीं हो रहा आपका दिमाग ? इन लक्ष्णों को ना करें इग्नोर

कहीं बूढ़ा तो नहीं हो रहा आपका दिमाग ? इन लक्ष्णों को ना करें इग्नोर

Related Posts
Total
0
Share