ACC ने महिला T20 एशिया कप के फाइनल को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की है। दरअसल 28 जुलाई को महिला T20 एशिया कप के फाइनल का मुकाबला खेला जाना है। पहले इस मुकाबले का समय शाम सात बजे था लेकिन एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल ने इसके समय में बदलाव किया है। अब यह मुकाबला 28 जुलाई को ही दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
क्या है कारण – What is the reason
वैसे तो इसके समय में बदलाव करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी दिन भारत और श्रीलंका के बीच मेंस टीम के बीच भी मुकाबला होगा, जो शाम को सात बजे से खेला जाएगा। ऐसे में दोनों मुकाबले एक ही समय पर न हों इसके लिए ACC ने समय में परिवर्तन किया है।
सेमीफइनल में पहुँची भारतीय टीम – Indian team reached semi-finals
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। इसके साथ ही पाकिस्तान, श्रीलंका, और बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। 26 जुलाई को मीफाइनल में पहला मुकाबला भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ होगा। उसी दिन सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शाम 7 बजे से खेला जायेगा।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।