FIFA World Cup 2022 : कल से शुरू हुए नोक आउट मुकाबले, भिड़ेंगी ये टीमें

fifa world cup 22
khelnow.com

आज यानी शनिवार 3 दिसंबर 2022 से फीफा विश्वकप मुकाबलों में नोक आउट (Knockout) मुकाबलों का आगाज़ होने जा रहा है। आज अंतिम 16 में दो मुकाबलों के साथ इसकी शुरुआत होगी। पहला मुकाबला नीदरलैंड (Netherlands) और अमेरिका (America) के बीच होगा जबकि इसी चरण में दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना (Argentina) और ऑस्ट्रेलिआ (Australia) के बीच होगा। बता दें कि यह इस टूरामेन्ट का अंतिम दौर है। ऐसे में किसी भी टीम द्वारा जाने अनजाने में हुई भूल अब तक के उसके सफर पर काफी भारी पड़ सकती है। यहाँ तक की अतिरिक्त समय और पेनालिटी देना भी दूसरी टीम के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है।

वहीं मंगलवार को ईरान (Iran) और अमेरिका के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में यूएसए (USA) ने ईरान के खिलाफ 1-0 बनाकर उसे पराजित किया। दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में यूएस के कप्तान क्रिश्चियन पुलिसिक (Christian Pulisic) पेल्विक इंजरी (Pelvic Injury) के शिकार हुए हैं। वह अपनी टीम के लिए सेंटर खिलाड़ी की भूमिका में है। ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए बुरी खबर साबित हो सकता है।

नीदरलैंड में है दम (Netherland V/S America)
नीदरलैंड की टीम में मेम्फिस डेपे पूरी तरह से फिट हैं। इसके अलावा कोडी गक्पो (Cody Gakpo) ने तीन गोप मैचों में प्रत्येक में अच्छा स्कोर किया है। लुइस वैन (Louis Van) खेल में रंग जमा पाने के लिहाज़ से नाकाम रहे। वह सेनेगल (Senegal) की टीम को हराने के लिए कड़ी महनत कर रहे हैं। इस टीम ने इक्वाडोर (Ecuador) के साथ हुए मुकाबले में ड्रॉ की स्थिति बनाने के लिए भी कड़ा संघर्ष किया था। फीफा वर्ल्ड कप में यह देखना काफी मज़ेदार होगा कि यह टीम यूएसए की टीम का मुकाबला किस तरह से करती है।

अर्जेंटीना है फॉर्म में (Argentina V/S Australia)
शुरुआती मैच में स्कालोनी की टीम सऊदी अरब की टीम से हार गई थी जिसके बाद उसने खुद को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किया है। एंजो फर्नांडीज (Enzo Fernández) और जूलियन अल्वारेज (Julián Álvarez) को पोलैंड के खिलाफ शुरूआती 11 में रखने के फैसले ने अर्जेंटीना की वजह से अर्जेंटीना ने संतुलन बरकरार रखा। ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते है और इन दोनों ही प्लेयर्स को लिओनेल मेसी (Lionel Messi) के नेतृत्व में मज़बूत प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिआ ने अपने तीनों मैचों में ही शानदार प्रदर्शन किया है। बीते मैचों में अर्जेंटीना ने डेनमार्क (Denmark) और ट्यूनीशिया (Tunisia) को 1-0 से हराया था।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
दिल्ली में रविवार को सुबह 4 बजे से मेट्रो पकड़ेगी रफ़्तार, ये है असली वजह

दिल्ली में रविवार को सुबह 4 बजे से मेट्रो पकड़ेगी रफ़्तार, ये है असली वजह

Next Post
वायरल हुआ दिल्ली से जयपुर पहुँचने का देसी जुगाड़, Mahindra ने की तारीफ

10 रुपय में करें 200 किलोमीटर की यात्रा, Mahindra ने की तारीफ

Related Posts
Total
0
Share