IND vs SL: भारत 302 रन से मैच जीता, और सेमीफाइनल में पहुंचा

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= IND vs SL: भारत 302 रन से मैच जीता, और सेमीफाइनल में पहुंचा

World Cup 2023: 

  • India – 357/8
  • Sri Lanka – 55 (19.4/50 ov, target 358)
  • India won by 302 runs

वनडे की सबसे अधिक रनों से जीत

317 – भारत vs श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम 2023
309 – ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड, दिल्ली, 2023 (WC)
304 – जिम्बाब्वे vs यूएई, हरारे, 202
302 – भारत vs श्रीलंका, वानखेड़े (WC)
290 – न्यूजीलैंड vs आयरलैंड, एबरडीन 2008
275 – ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान, पर्थ 2015 (WC)

इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान से, श्रीलंका को 358 रनों का दिया टारगेट

इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाकर, श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट दिया है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए, गिल ने 92 रन की पारी खेली। एक बार फिर विराट कोहली अपना शतक बनाने से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही अय्यर ने 55 गेंद में 82 रनों की तूफानी पारी खेली। श्रीलंका के मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, श्रीलंका के लिए यह लक्ष्य बेहद कठिन होने वाला है।

श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक का बनेगा रिकॉर्ड 

2 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी, आज टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होंगी, टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है, तो वहीं श्रीलंका का प्रदर्शन इतना मज़ेदार नहीं रहा है। 

आपको बता दे कि, टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में लगातार दो बार हराया है, इंडिया ने साल 2011 और साल 2019 के वर्ल्ड कप में श्री लंका की टीम को हराया था। अगर इस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया श्रीलंका की टीम को हरा देती है, तो टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक का नया रिकॉर्ड बन जायेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, क्या टीम इंडिया ये रिकॉर्ड बना पायेगी ?

आकड़ो में बराबर है, दोनों टीमें 

ind sl 2011 IND vs SL: भारत 302 रन से मैच जीता, और सेमीफाइनल में पहुंचा

टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप के मैचों के आंकड़ों में दोनों टीमें बराबर हैं, इंडिया और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ 4-4 मैच जीते है। इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड कप में इंडिया को लगातार तीन बार हराया था। श्रीलंका की टीम ने इंडिया के खिलाफ सन 1996 में दो मैच जीते थे, साथ ही श्रीलंका ने सन  1979 में भीं टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया ने 1999 और 2003 में जीत हासिल की और श्रीलंका ने 2007 में वापसी करते हुए इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं टीम इंडिया ने  2011 और 2019 में लगातार दो मैच जीते।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Previous Post
UNESCO ने ग्वालियर को “सिटी ऑफ़ म्यूजिक” और कोझिकोड को “सिटी ऑफ़ लिटरेचर” का दिया दर्जा 

UNESCO ने ग्वालियर को “सिटी ऑफ़ म्यूजिक” और कोझिकोड को “सिटी ऑफ़ लिटरेचर” का दिया दर्जा 

Next Post
डेली न्यूज़ - UltranewsTV : 3 November, 2023

डेली न्यूज़ – UltranewsTV : 3 November, 2023

Related Posts
Total
0
Share