इस सप्ताह निफ्टी – Nifty This Week: 24 May, 2024

Nifty This Week
Nifty This Week

जैसा कि पिछले एनालिसिस (https://hindi.ultranewstv.com/business/nifty-this-week-14-may-2024/) में आपको बताया गया था निफ्टी 100 DMA के बहुत ही इंपॉर्टेंट लेवल से सपोर्ट लेकर ऊपर जा सकता है।
21777 के psychological लेवल के पास से मार्केट ऊपर की ओर बढ़ता हुआ अपना लाइफ टाइम हाई लगाया।

nifty this week1 इस सप्ताह निफ्टी - Nifty This Week: 24 May, 2024

ऊपर दिए गए चार्ट में आप देखेंगे कि निफ्टी राइजिंग चैनल में है। ऊपरी लाइन 23150 के नजदीक है। अगर इसको ब्रेक करके ऊपर जाता है तो ऊपर जाने की कोई लिमिट नहीं है (Only sky is the limit)।

अगर वहां sustain नहीं कर पता है।तो आपको प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए।लेकिन जैसा कि 23 मई को देखा गया, विदेशी निवेशकों ने इन्वेस्ट किया, नीचे आने की उम्मीद कम है।

मेरा विचार यही है, इन्वेस्टर को हमेशा प्रोबेबिलिटी पर ध्यान देना चाहिए और किसी भी स्थिति के लिए सतर्क रहना चाहिए। ये मार्केट प्रोबेबिलिटी का गेम है।

अब इन्वेस्ट कहाँ करें ?

इस बड़त के दौरान सरकारी ,रक्षा और वाहन क्षेत्र की कंपनियों में भारी खरीददारी देखने को मिली जो कि आगे भी जारी रह सकती है।

सदाबहार ETF/BEES में इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा विकल्प है।गोल्ड,सिल्वर,ऑटो,बैंक,मिडकैप,लार्जकैप आदि के ETF/BEES उपलब्ध है।

नीचे दिए हुए चित्र मे इनके रिटर्न देखे जा सकते है, जोकि पिछले ब्लॉग के बाद इन्वेस्ट किए गए है।

nifty this week इस सप्ताह निफ्टी - Nifty This Week: 24 May, 2024

डीमैट खाता खोलने और इन्वेस्टमेंट के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है।
https://mosl.co/gUCn93KcRl

नोट: निफ़्टी की यह विवेचना श्री गौरव जैन द्वारा की गई है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव – Lok Sabha Election 2024

Next Post
Top 10 कुत्तों की नस्लें जिन्हें आप बना सकते हैं अपने परिवार का हिस्सा

Top 10 कुत्तों की नस्लें जिन्हें आप बना सकते हैं अपने परिवार का हिस्सा

Related Posts
Total
0
Share