अधिकतर घरों में क्लिंग फॉइल का इस्तेमाल फलों और सब्ज़ियों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है या किसी कंटेनर में खाने की कोई चीज़ स्टोर करके उसे सेफ रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल आप और भी चीज़ों को प्रोटेक्ट करने के लिए कर सकते हैं। अमूमन घरों में एल्यूमिनियम, पेपर और क्लिंग का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। बहुत सी महिलाएं महीने में एक दिन या 10 – 15 दिन के बाद किचन की सफाई करती हैं। लेकिन कई बार सफाई करने का समय नहीं होता या कुछ और काम होने पर सफाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐस में आप क्लिंग फॉइल का इस्तेमाल कर इस सफाई के झंझट से निजात पा सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए क्लिंग फॉइल के ऐसे ही कुछ दूसरे यूसेज को लेकर आएं हैं।
किचन कैबिनेट
क्लिंग फॉइल से आप फलों और सब्ज़ियों को सुरक्षित रखने के साथ ही किचन कैबिनेट को भी साफ़ रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको बार – बार दराज की सफाई नही करनी पड़ेगी। किचन में तेल, मसाले और दूसरी चीज़ों का नियमित इस्तेमाल होने की वजह से हमें नियमित रूप से किचन की सफाई करनी पड़ती है। इस समस्या से निपटने का सबसे आसान तरीका है कि आप क्लिंग फॉइल बिछाएं और गंदा होने पर उसे हटाकर दूसरा इस्तेमाल कर लें।
दरवाज़े और खिड़की
खिड़की और दरवाज़े बार – बार गंदे होने पर उन्हें रगड़ – रगड़ कर साफ़ करना पड़ता है। ऐसे में आप इन पर क्लिंग फॉइल की परत चढ़ाकर इन्हे प्रोटेक्ट कर सकती हैं। इससे आपको बार बार सफाई नही करनी पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा। इसे हटाना भी बहुत आसान है और इसके ट्रांसपेरेंट होने की वजह से यह बहुत ज़्यादा खराब भी नहीं दिखेगा।
किचन, चिमनी और माइक्रोवेव
आप अपने किचन अप्लाइंसेस जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव और चिमनी पर भी क्लिंग फॉइल की परत चढ़ाकर उन्हें खराब होने से बचा सकते हैं। तेल, धुएं और भाप की वजह से यह सभी चीज़ें जल्दी गंदी हो जाती हैं। ऐसे में आप इन सभी अप्लाइंसेस पर क्लिंग फॉइल की परत चढ़ाकर इन्हे खराब होने से बचा सकती हैं। ऐसा करने के बाद आपको बार – बार इन्हे साफ़ करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।
डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।