इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा फंस गई थीं, लेकिन हाल ही में भारतीय दूतावास की मदद से अभिनेत्री भारत वापस आ गई है।
Israel Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच इन दिनों युद्ध का माहौल बना हुआ है, इजराइल में इस समय लगभग 18 हजार से अधिक भारतीय मौजूद हैं। इस युद्ध में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इस युद्ध के बीच फंस गई थीं, लेकिन भारतीय दूतावास की मदद से वो सुरक्षित भारत आ गई है। एक्ट्रेस की भारत आने उनके फैंस काफी खुश है।
आखिर युद्ध में कैसे फंसी नुसरत ?
नुसरत भरूचा हाइफा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थी, लेकिन इसी बीच इजराइल में जंग छिड़ गई और नुसरत वहां फंस गई। युद्ध के बीच में ही नुसरत का संपर्क अपनी टीम से टूट गया था जिसके बाद सभी काफी परेशान थे। तमाम कोशिशों के बाद नुसरत की टीम उनसे संपर्क करने में कामयाब हुई।
मुंबई लौटी नुसरत भरूचा
युद्ध के बीच फंसी नुसरत भरूचा भारतीय दूतावास की मदद से वापस इंडिया आ गई है, एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। नुसरत बिल्कुल सही सलामत है हालांकि वो काफी परेशान दिखी। युद्ध का डर उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था।
इन फिल्मों से मचा चुकी हैं धमाल
नुसरत भरूचा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है, उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत लिया है, नुसरत ने प्यार का पंचनामा, ड्रीमगर्ल, जनहित में जारी, रामसेतु जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। नुसरत को आखिरी बार फिल्म ‘अकेली’ में देखा गया था।