इस वर्ष, दुर्गा-पूजा के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नितीश कुमार दुर्गा-अष्टमी पर पटना-सिटी (Patna city) आ रहे हैं। वे पटना स्थित श्री दलहट्टा, मारूफगंज में माँ दुर्गा के दर्शन व पुष्पांजलि के लिए माँ के पंडाल में उपस्थित रहेंगे। अष्टमी (22 अक्टूबर, रविवार) सुबह 10.30 बजे उनका आना होगा।
प्रत्येक वर्ष दलहट्टा में होती हैं माँ विराजमान
प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अवसर पर श्री श्री दलहट्टा देवी जी प्रबंधक समिति द्वारा माँ दुर्गा का पारम्परिक विधि- विधान से पूजन होता है। इस अवसर पर साज-सज्जा देखते ही बनती है।
ये होगा कार्यक्रम
Durga Puja 2023 Schedule
महा षष्ठी – दुर्गा पूजा का दिन 1
20 अक्टूबर 2023
बिधि – बिल्व निमन्त्रण, कल्पारम्भ
अकाल बोधन, आमन्त्रण और अधिवास
महा सप्तमी – दुर्गा पूजा का दिन 2
21 अक्टूबर 2023
बिधि – नवपत्रिका पूजा, कलाबोऊ पूजा
महा अष्टमी – दुर्गा पूजा का दिन 3
22 अक्टूबर 2023
बिधि – दुर्गा अष्टमी, कुमारी पूजा, सन्धि पूजा
महा नवमी – दुर्गा पूजा का दिन 4
23 अक्टूबर 2023
बिधि – महा नवमी, दुर्गा बलिदान, नवमी हवन
विजयदशमी – दुर्गा पूजा का दिन 5
24 अक्टूबर 2023
बिधि – दुर्गा विसर्जन, विजयदशमी, सिंदूर खेला
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।