पंकज उधास – Pankaj Udhas : व्यक्ति विशेष, प्रसिद्ध गजल गायक का हुआ निधन

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= पंकज उधास - Pankaj Udhas : व्यक्ति विशेष, प्रसिद्ध गजल गायक का हुआ निधन

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार 26 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। गजल गायक पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे। ऐसे में हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने देर रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिंगर के अंतिम संस्कार की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में लिखा गया, बहुत भारी मन से हम आपको बता रहे हैं कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू श्मशान में होगा।

पंकज उधास बायोग्राफी – Pankaj Udhas Biography

नामपंकज केशुभाई उधास
जन्म17 मई, 1951
जन्म स्थानजेतपुर, संयुक्त राज्य सौराष्ट्र (अब गुजरात में), भारत
निधन 26 फरवरी 2024, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिताकेशुभाई उधास
माँजितुबेन उधास
पेशाग़ज़ल गायक
पुरस्कारपद्म श्री

उनका गाना ‘ चिठ्ठी आई हा आई’, जो बहुत हिट हुआ, बीबीसी रेडियो द्वारा सहस्राब्दी के 100 गानों में से एक के रूप में चुना गया था।

पंकज उधास की मशहूर ग़ज़लेंFamous Ghazals of Pankaj Udhas

गीत का नाममूवी का नाम
चिट्ठी आई हैनाम
चाँदी जैसा रंग हैएक ही मकसद
आज फिर तुमपेदयावान
जीये तो जीये कैसेसाजन
धड़कने सांसें जवानीबीटा
किसी ने भी तो ना देखादिल आशना है
रबसे भी पहले होंथों पे मेरेसाजन तेराइज्जत की रोटी
ना कजारे की धारमोहरा
हमने खामोशी से तुम्हें दिल में बसाया हैमझधार
रात भर तन्हा रहादिल तो दीवाना है
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Nanaji Deshmukh Punyatithi

नानाजी देशमुख – Nanaji Deshmukh

Next Post
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Related Posts
Total
0
Share