दिवाली की खरीदारी में किस दिन कौन सी वस्तु खरीदना होगा शुभ

दिवाली की खरीदारी में किस दिन कौन सी वस्तु खरीदना होगा शुभ
image source : hindi.boldsky.com

दीपों के पर्व दिवाली में अब केवल 9 दिन का समय शेष रह गया है। दिवाली से पूर्व खरीदारी करने की परम्परा तो सदियों पुरानी है। ज्योतिष के अनुसार इस बार दिवाली तक हर दिन का मुहूर्त खरीदारी करने के लिए बेहद शुभ है।
दिवाली का पावन पर्व दिलों को उत्साह से भर देता है। चारों ओर जगमाते दीप, नए कपड़े, घर के किवाड़ पर बनी रंगोली जीवन की नकारात्मकता को हर लेते हैं और जीवन में खुशियों का संचार करते हैं। इन खुशियों को दुगना करने के लिए जानिए कौन सा दिन किस सामान की खरीदारी के लिए उपयुक्त है।
16 अक्टूबर 2022 – इस दिन आप सोने के सिक्के, मूर्तियाँ, जेवर, स्थाई समृद्धि कारक सामग्री खरीद सकते हैं।
17 अक्टूबर 2022 – इस दिन सप्तमी तिथि में सर्वार्थसिद्धि योग का समय अत्यंत शुभ है। आप इस योग में सोना, पीतल, वाहन, मशीनरी सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री खरीद सकते हैं। यह आपके लिए लाभप्रद होगा।
22 अक्टूबर 2022 – इस दिन धनतेरस है। इस दिन गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्र, बर्तन की खरीदारी शुभ रहेगी।
24 अक्टूबर 2022 – इस दिन सोमवार है। इस दिन आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, ग्रह सामग्री, फ्रिज, टीवी इत्यादि खरीदना शुभ रहेगा।

महालक्ष्मी पूजा विधि
1) घर के पूजा स्थल की सफाई अच्छे से करें। इसके बाद यहाँ गंगा जल का छिड़काव कीजिए।
2) इसके बाद एक लकड़ी की चौकी लेकर उस पर लाल कपड़ा बिछा दें। इस पर अक्षत यानि साबुत चावल की एक परत बिछा दें। इसपर श्री लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को विराजमान करें।
3) यदि आपके घर में श्री लक्ष्मी-गणेश का चांदी का सिक्का और श्री यंत्र है तो उसे भी यहाँ स्थापित करें पूजन के लिए मिठाई , बताशे, फूल आदि सामग्री इसके साथ में रखें। लक्ष्मी-गणेश के पूजन के लिए एक दिया ले जिसमें देसी घी का तेल डालें। अन्य दीपों में आप सरसों के तेल का प्रयोग कर सकते हैं।
4) विधि-विधान से गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। पूरे मन से इनका ध्यान करें।
5) गणेश जी और माँ लक्ष्मी की आरती ज़रूर करें। आरती के बाद घर के सभी सदस्यों को प्रसाद दें।

Total
0
Shares
Previous Post
बिहार की छात्रा ने 'बी.टेक चायवाली' के नाम से फरीदाबाद में शुरू किया टी स्टॉल

बिहार की छात्रा ने ‘बी.टेक चायवाली’ के नाम से फरीदाबाद में शुरू किया टी स्टॉल

Next Post
मां लक्ष्‍मी को पसंद हैं ये 5 चीजें, धनतेरस पर इन्‍हें जरूर खरीदें और किस्मत बदलें!

मां लक्ष्‍मी को पसंद हैं ये 5 चीजें, धनतेरस पर इन्‍हें जरूर खरीदें और किस्मत बदलें!

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।सेतुबंधे तु…
Read More
Total
0
Share