मात्र 18,700 रुपय की बुलेट, बिल देखकर हो जाएगा यकीन

मात्र 18,700 रुपय की बुलेट, बिल देखकर हो जाएगा यकीन
image source : hindi.news24online.com

Royal Enfield : बाइक के दीवानों के लिए बुलेट किसी शाही सवारी से कम नहीं है। युवाओं के दिल की धड़कन बुलेट का क्रेज़ लोगों में आज का ही नहीं बल्कि सालों पुराना है। लेकिन आप जानकार हैरान होंगे कि बुलेट 350 सी सी (Bullet 350 cc) की कीमत मात्र 18,700 रुपय है। अगर आपको यकीन नहीं होता तो आपको इस बिल को ज़रूर देख लेना चाहिए।

वायरल हो रहा है बिल
यह बिल 1986 का है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है। इसे इंस्टाग्राम पर बाइक लवर (Bike Lover) के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस बिल को 36 साल पुराना बताया जा रहा है। यह बिल साल 1986 का है। यह बिल झारखंड स्थित कोठारी मार्किट स्थित किसी अधिकृत डीलर का है।

बाइक लवर्स कर रहे हैं मज़ेदार कमेंट्स
उस समय एक बुलेट 350 सीसी बाइक की ऑन रोड कीमत (On road price) उस समय 18,800 रुपय थी। यह बाइक डिस्काउंट के बाद 18,700 रुपय में बेची गई थी। यह बिल 23 जनवरी 1986 का है। इस बिल को इंस्टाग्राम पर बुलेट लवर्स (Bullet Lovers) जम कर शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 19,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने इस पर मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि इतना तेल तो मेरी बाइक एक महीने में पीती है। एक दूसरे यूज़र ने लिखा है कि इतनी तो आज के समय में बुलेट की एक महीने की किश्त है।

Total
7
Shares
Previous Post
Election Commission of India

UP Nikay Chunav – ओबीसी आरक्षण रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Next Post
सर्दियों में ऐसे रोकें बालों का झड़ना

सर्दियों में ऐसे रोकें बालों का झड़ना -Hair Growth Home Remedies

Related Posts
Total
7
Share
भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन बिहार की संस्कृति में क्या है खास ? नवरात्रि के शुभ ज्योतिषीय उपाय