मैंडूस तूफान के बाद इन राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट – Mandous Cyclone

मैंडूस तूफान के बाद इन राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
image source : cdn.zeebiz.com

मौसम विभाग ने 13 दिसंबर के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है। जिसके चलते दक्षिण भारत में भारी बारिश होने के असार बने हुए है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सबसे ज़्यादा बारिश कर्नाटक में हो सकती है। इसके चित्रदुर्गा, टुमकूर, बैंगलोर रुरल, रामनगर और मांड्या में ओरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।

मौसम में बदलाव आने से पहले अक्सर कुछ प्राकृतिक घटनाऐं इस बात का संकेत देती हैं कि मौसम अपने तेवर बदलने वाला है। इस बार भी मौसम में बदलाव आने से पहले मैंडूस तूफान (Mandous Cyclone) का आना भी प्रकृति का इशारा था। मौसम विभाग ने पहले ही यह चेतावनी जारी की थी कि इस चक्रवात के आने के बाद केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी 13 दिसंबर तक के लिए जरी की थी। मैंडूस अब तमिलनाडु के भीतरी हिस्से, दक्षिण कर्नाटक के भीतरी हिस्से और उत्तरी केरल के कम दबाव वाले हिस्से में आने के बाद कमजोर हो गया है। लेकिन इसके कमज़ोर होने के बाद भी इसका असर इन राज्यों में बना रहने की संभावना है। अगले दो दिनों तक इन राज्यों में माध्यम से भरी बारिश हो सकती है।

मैंडूस तूफान ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भरी तबाही मचाई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह तूफ़ान धरती के क्षोभमंडल के स्तर तक फैला हुआ है। इसी तूफ़ान की वजह से उत्तर – पश्चिम पाकिस्तान के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Dusturbance) देखा जा रहा है। विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि 13 दिसंबर के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है। जिसके चलते आने वाले दो दिन दक्षिण भारत के इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। सबसे ज़्यादा बारिश कर्नाटक में हो सकती है। इसके चित्रदुर्गा, टुमकूर, बैंगलोर रुरल, रामनगर और मांड्या में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे में इस चक्रवाती तूफ़ान के असर की वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से, भीतरी कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि यह बारिश अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है। इस चक्रवात का प्रभाव तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। अब आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक़ आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के साथ ही महाराष्ट्र और गोवा में भी बारिश हो सकती है। यहाँ विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा (Odisha) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
कम निवेश में 12 महीने चलेंगे ये बिजनेस

कम निवेश में 12 महीने चलेंगे ये बिजनेस – Low Investment Business Ideas

Next Post
भारत की इन 10 खूबसूरत जगहों पर विदेशी आते हैं घूमने

भारत की इन 5 खूबसूरत जगहों पर विदेशी आते हैं घूमने

Related Posts
Total
0
Share