कर्नाटक में यहाँ हुआ सबसे ज़्यादा मतदान, किसके सिर पर सजेगा ताज ?

कर्नाटक में यहाँ हुआ सबसे ज़्यादा मतदान, किसके सिर पर सजेगा ताज ?
image source : jagranimages.com

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में चुनावी प्रक्रिया के तहत 10 मई को मतदान किया गया था। चुनाव आयोग से प्राप्त हुए जानकारी के अनुसार 72.67 प्रत‍िशत वोट पड़े हैं। मतदान का यह प्रतिशत 2018 में पड़े वोटों से काफी ज़्यादा है। 2018 के विधानसभा चुनावों में 72.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। एग्जिट पोल के मुताबिक़ इन चुनावों में कांग्रेस बढ़त हासिल करती हुई नज़र आ रही हैं। लेकिन कुछ का कहना है कि इन चुनावों में भाजपा का परचम भी लहरा सकता है। यानी भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकती है।

इस जिले में हुआ सबसे ज़्यादा मतदान

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले में सबसे अधिक 85.83 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद सबसे ज़्यादा मतदान रामनगर में 84.98 प्रतिशत के साथ दर्ज किया गया है। विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान की गिनती 13 मई को होने वाली है। चुनाव आयोग ने कहा है, “कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में काफी हद तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ है और 58,545 मतदान केंद्रों में से किसी में भी पुनर्मतदान के संकेत नहीं मिले हैं।”

भाजपा बदलना चाहती है इतिहास

कर्नाटक में भाजपा मोदी के नेतृत्व में 38 साल पुरानी रिवाज़ को तोड़ना चाहती हैं। वहीं कांग्रेस को मनोबल बढ़ाने वाली जीत का बेसब्री से इंतज़ार है, जिससे वह खुद को 2024 के लोकसभा चुनावों में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में स्थापित कर सके। इन चुनावों में यह देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल सरकार बनाने की चाभी पकड़कर ‘किंगमेकर‘ या ‘किंग‘ के रूप में उभर पाती है या नहीं। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इन चुनावों में अपनी जगह बनाने के लिए अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है।

चुनाव आयोग की कवायद ने डाला मतदान पर असर

चुनाव आयोग ने लोगों को अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक आने के लिए आकर्षित करने की काफी कोशिश की है। चुनाव आयोग ने थीम आधारित और एथनिक बेसड मतदान बूथस का उपयोग किया है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बूथ बनाए गए हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
Delhi Metro, Paper Tickets, Metro Token, Delhi Metro Lines, DMRC, metro services, railways, Delhi Metro, Paper Tickets, Delhi Metro lines, Metro token, DMRC

Delhi Metro : क्या मेट्रो में बंद होने वाली है टोकन की सुविधा ?

Next Post
क्यों 2000 के नोट ऐटीएम में उपलब्ध नहीं हैं ? सरकार ने किया स्पष्ट

क्यों 2000 के नोट ऐटीएम में उपलब्ध नहीं हैं ? सरकार ने किया स्पष्ट

Related Posts
Total
0
Share
अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें लद्दाख ट्रिप मे क्या ध्यान रखें? ऐपल के ये मोबाइल फोन आते ही धमाल करेंगे | राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई मे आए मेहमान