देश के प्रति आदर सम्मान की सच्ची भावना का नाम ही देश भक्ति है। जिस व्यक्ति के हृदय में अपने देश के प्रति प्रेम और सम्म्मान का भाव होता है उसे ही सच्चा देश भक्त कहा जाता है। भारत पर गर्व करने के लिए भारत वासी किसी एक दिन के मोहताज नहीं है क्योंकि हर दिन भारत देश की अखंडता और समृद्धि को पूर्ण रूप से समर्पित है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गाने लेकर आएं हैं जिन्हे सुनकर आप देश प्रेम की भावना से भर उठेंगे।
जहाँ डाल – डाल पर
ये देश है वेर जवानों का
दिल दिया है जान भी देंगे
छोड़ों कल की बातें कल की बात पुरानी
कर चले हम फ़िदा
ऐ मेरे वतन के लोगों
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन
मेरा रंग दे बसन्ती चोला
कन्धों से मिलते है कंधे
तेरी मिट्टी में मिल जावाँ
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।