दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

सब्ज़ियों की कीमतें जब आसमान छूती हैं तो शोर मच जाता है।
दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
image source : hindi.oneindia.com

सब्ज़ियों की कीमतें जब आसमान छूती हैं तो सब्ज़ी बाज़ार में मछली बाजार की तरह ही शोर मच जाता है। जहाँ बीते कुछ सालों से प्याज़ ने खूब रुलाया है तो वहीं टमाटर की बढ़ती कीमतें भी जले पर नमक छिड़कने का काम कर चुकी है। आमतौर पर सब्ज़ियों की कीमतें यदि 200 से 300 रुपय तक होती हैं तो इन्हे सोने के भाव की संज्ञा दे दी जाती है। ऐसे में आप हमारे इस लेख में जब 85 हज़ार रुपय किलो वाली इस सब्ज़ी के बारें में सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। आप अपने कानों पर यकीन ही नहीं कर पाएंगे। इस सब्ज़ी को इसके अब तक के दामों को देखते हुए इसे दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी बताया जा रहा है।

दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी ‘हॉट शूट्स’ (Hot Shoots)
यह सब्ज़ी भारतीय नहीं है। हॉट शूट्स नामक यह सब्ज़ी यूरोपीय देशों में पाई जाती है। लेकिन इससे जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह सब्ज़ी सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में उगाई गई थी। इस फसल को कटाई के लिए तैयार होने में तीन साल तक का समय लगता है। इस सब्ज़ी का आकार बल्ब जैसा होता है। इसे तोड़ने में भी अच्छी खासी मेहनत लगती है। ऐसा माना जाता है की इस सब्ज़ी से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसलिए इसकी कीमत 85,000 रुपय है।

इन कारणों से ज़्यादा है इसकी कीमत
⦿ कई मेडिकल स्टडीज़ में इस बात का खुलासा हुआ है कि टीबी की बीमारी में इस सब्ज़ी का सेवन करने से आपके शरीर में एंटी बॉडीज़ (Anti Bodies) बनने लगती है।
⦿ स्ट्रेस, नींद ना आना, घबराहट, चिड़चिड़ापन, बेचैनी और डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (Deficit Hyper Activity Disorder – ADHD) का इलाज करने में भी इस सब्ज़ी का इस्तेमाल किया जाता है।
⦿ इस सब्ज़ी का इस्तेमाल बीयर बनाने में भी किया जाता है।

ऐसे खाया जाता है इस सब्ज़ी को
इस सब्ज़ी से कई तरह की टेस्टी डिशेज़ बनाई जा सकती है। इसके अलावा इस सब्ज़ी से अचार भी बनाया जा सकता है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
वायरल हुआ दिल्ली से जयपुर पहुँचने का देसी जुगाड़, Mahindra ने की तारीफ

10 रुपय में करें 200 किलोमीटर की यात्रा, Mahindra ने की तारीफ

Next Post
ये योगासन मिटाएगा आपकी थकान, दूर करेगा कमरदर्द, ये है इसे करने का सही तरीका

कमरदर्द और थकान से पाएं निजात, बस सही तरीके से कीजिए ये योगासन – Backpain Relief

Related Posts
Total
0
Share