गर्मियों में चिपचिपे बालों से कैसे छुटकारा पाएं?

गर्मियों में चिपचिपे बालों से कैसे छुटकारा पाएं?

गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से न सिर्फ बाल चिपचिपे नजर आते हैं बल्कि बालों से गंध भी आने लगती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए बालों को धोना बहुत जरूरी है। बालों का चिपचिपापन कम करने के लिए आपको किसी महंगे शैम्पू की जरूरत नहीं है, लेकिन आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से ही इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

सेब के सिरके (apple vinegar) का प्रयोग करें

अगर आपके बाल ऑयली हैं और गर्मी के मौसम में पसीने से ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सेब के सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए।

बालों का चिपचिपापन कम करने के लिए एक लीटर पानी में एक कप सेब का सिरका मिलाएं। बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें, फिर इस पानी का इस्तेमाल बालों को धोने के लिए करें। ध्यान रहे कि बालों को हवा में सूखने दें। ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें।

apple cider vinegar for hair car गर्मियों में चिपचिपे बालों से कैसे छुटकारा पाएं?

गुलाब जल का करें इस्तेमाल 

गुलाब जल का इस्तेमाल बालों और त्वचा दोनों पर किया जाता है। गर्मियों में पसीने की समस्या ज्यादा होती है। स्कैल्प से भी पसीना आने लगता है। इससे बालों से बदबू आने लगती है। महक ही नहीं बाल भी चिपचिपे नजर आते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में आपको गुलाब जल मिल जाएगा। आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकते हैं। चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए रूई को गुलाब जल में भिगोकर पूरे स्कैल्प पर लगाएं। गुलाब जल स्कैल्प से निकलने वाले तेल को सोखने में मदद करेगा।

Use rose water for hair 1 गर्मियों में चिपचिपे बालों से कैसे छुटकारा पाएं?

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

खाने से लेकर त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने तक हर चीज के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। बालों में एलोवेरा जेल लगाने के कई फायदे हैं। इन्हीं में से एक है बालों का चिपचिपापन कम होना। बालों में एलोवेरा जेल लगाएं और हमेशा की तरह बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बाल गर्मियों में ऑयली नहीं लगेंगे।

Use aloe vera gel in hair 760x42 1 गर्मियों में चिपचिपे बालों से कैसे छुटकारा पाएं?

इन बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में आपको अपने बालों को हफ्ते में कम से कम 3 बार धोना चाहिए, ताकि आपके बाल चिपचिपे न हों। बालों को धोने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों में मौजूद तेल को सोख लेगा, जिससे बाल चिपचिपे नहीं लगेंगे।

  • बालों में सिलिकॉन बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इससे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। साथ ही यह आपके बालों को और भी चिपचिपा बनाने का काम करता है।
  • आप चाहें तो डस्टिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पाउडर आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। स्कैल्प पर डस्टिंग पाउडर लगाने से चिपचिपाहट कम हो जाती है, जिससे आपके बाल ऑयली नहीं दिखते।
  • आप बालों में नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप नींबू के रस को बिना पतला किए इस्तेमाल न करें। अगर आपको नींबू का रस लगाने के बाद जलन महसूस हो रही है तो तुरंत अपने बालों को धो लें।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
माता जीजाबाई

माता जीजाबाई

Next Post
आदिपुरुष फ़िल्म नहीं, एक क्रूर मज़ाक है

आदिपुरुष फ़िल्म नहीं, एक क्रूर मज़ाक है

Related Posts
Total
0
Share