इस नए साल पर कम बजट में बाली ट्रिप करें प्लान

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= इस नए साल पर कम बजट में बाली ट्रिप करें प्लान

विदेश यात्रा के लिए इंडोनेशिया आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। विदेश में नया साल मनाना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन बजट के कारण लोग विदेश जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब आप बेहद कम बजट में बाली ट्रिप का प्लान करें। इंडोनेशिया में करीब 19 हजार द्वीप हैं और आपको कम बजट में भी इन्हें देखने का मौका मिल सकता है।

इस जगह की खास बात यह है कि आपको वीजा की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह देश ‘वीज़ा-ऑन-अराइवल’ सुविधा प्रदान करता है। विदेश यात्रा करते समय लोगों के सामने सबसे पहली समस्या वीजा होती है, लेकिन बाली यात्रा के लिए इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

बाली क्यों प्रसिद्ध है?

यह जगह नीले पानी, झरनों, हरी-भरी पहाड़ियों, प्राचीन संस्कृति और स्ट्रीट फूड के लिए काफी मशहूर है। अगर आप यहां एक हफ्ते के लिए जाना चाहते हैं तो आपका बजट 35,000 रुपये आएगा। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप सिर्फ 3 से 4 दिन के लिए ही ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आएगा।

बाली में होटल खर्च

यहां आपको 4,000 रुपये प्रति रात के हिसाब से होटल भी मिल जाएंगे। लेकिन आपको इसे पहले से बुक कर लेना चाहिए। रिसॉर्ट या विला खरीदने पर आपको 10,000 रुपये तक का खर्च आएगा। अगर आप कम बजट में यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सस्ते होटल का ही चुनाव करें। साथ ही यहां खाना भी आपको ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा। दो दिन के खाने के लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये चुकाने होंगे।

बाली में घूमने लायक जगहें

यहां आप स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग से लेकर बोटिंग तक सब कुछ कर सकते हैं। इसके लिए आपको 500-2000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा, विभिन्न समुद्र तटों, कंगारू ओल्ड मैन और उलुवातु मंदिर को देखना न भूलें।

बाली उड़ान

यहां की फ्लाइट भी काफी सस्ती है। बाली के लिए आपको 8000 से 9000 रुपये में फ्लाइट मिल जाएगी। अगर आप कम बजट में रहने का सपना देखते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Total
0
Shares
Previous Post
Daily News Banner

डेली न्यूज़ – Daily News : 15 December, 2023

Next Post
रेखा आर्या - Rekha Arya 

रेखा आर्या – Rekha Arya 

Related Posts
Total
0
Share